दिल्ली के धौला कुआं इलाके में हुए BMW हादसे ने राजधानी को झकझोर दिया है. वित्त विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी की मौत और उनकी पत्नी के घायल होने के बाद परिवार ने चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं. मृतक के बेटे नवनूर सिंह का कहना है कि उनके पिता को हादसे के बाद किसी बड़े सुपरस्पेशलिटी अस्पताल या एम्स जैसे संस्थान ले जाने की बजाय 20 किलोमीटर दूर एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां जरूरी सुविधाएं ही नहीं थीं. बेटे का कहना है कि उनके माता-पिता को ऐंबुलेंस की बजाय डिलीवरी वैन में पहुंचाया गया और सही इलाज न मिलने से पिता की मौत हो गई. यहां जानिए हादसे की पूरी कहानीनवनूर ने बताया कि उनकी मां गुरुद्वारा बंगला साहिब जाने वाली थीं, लेकिन कॉल नहीं उठा रही थीं. इसके बाद उन्हें एक पारिवारिक मित्र का फोन आया, जिसने बताया कि माता-पिता की सड़क दुर्घटना हो गई है और दोनों को GTB नगर स्थित न्यू लाइफ अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा करीब दोपहर 1 से 1:30 बजे के बीच हुआ, जब एक युवती BMW कार चला रही थी और उसने उनके माता-पिता की बाइक को टक्कर मार दी.