Home Uncategorized ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान की खुली पोल, लश्कर आतंकी ने ही बता...

ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान की खुली पोल, लश्कर आतंकी ने ही बता दिया भारतीय वायुसेना के शौर्य का सच

जैश कमांडर इलियास कश्मीरी के बाद अब लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर कासिम ने पाकिस्तान की पोल दुनिया के सामने खोलकर रख दी है. यह लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय भी है. उसने आतंकवादियों के इस ट्रेनिंग कैंप से वीडियो जारी कर खुद कबूल कर लिया कि पाकिस्तान में आतंकवादियों के ट्रेनिंग कैंप चलते हैं और वहां आतंकवादियों को ट्रेनिंग दी जाती है. साथ ही वीडियो में उसने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को भी स्वीकार करते हुए बताया कि भारत के हमले में ये ट्रेनिंग कैंप पूरी तरह से बर्बाद हो गया था. साथ ही उसने ये भी भी खुलासा किया कि अब फिर से इस ट्रेनिंग कैंप को पाकिस्तान बनवा रहा है और पिछली बार से भी ज्यादा बड़ा इसे बनवाने की तैयारी चल रही है.Operation Sindoor में ध्वस्त किए गए मुरिदके के मरकज़-ए-तैयबा कैंप के सामने खड़े होकर कासिम ने माना कि वहां दहशतगर्दों (मुजाहिदीन और तलबा) को ट्रेनिंग दी जाती थी और यही उनकी फ़तह थी. क़ासिम ने कहा कि अब यहां पहले से भी बड़ा कैंप बनाया जाएगा. एक और वीडियो में वह युवाओं से दौरा-ए-सफ़्फ़ा नामक ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल होने की अपील करता दिखा, जिसमें धार्मिक ब्रेनवॉशिंग और आतंकी ट्रेनिंग दी जाती है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version