Home दुनिया जो भी ऑपरेट कर रहा, उसकी खैर नहीं… जब UNGA में बीच...

जो भी ऑपरेट कर रहा, उसकी खैर नहीं… जब UNGA में बीच भाषण में खराब हो गया ट्रंप का टेलीप्रॉम्‍प्‍टर

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने मंगलवार को संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा (UNGA) के 80वें सत्र को संबोधित किया. ट्रंप ने यहां पर यूं तो कई मसलों के बारे में बोला लेकिन टेलीप्रॉम्‍प्‍टर पर की गई टिप्‍पणी सुर्खियां बटोर रही है. इसके अलावा ट्रंप ने यहां पर खराब एस्‍कलेटर से लेकर यूएन की बिल्डिंग तक का जिक्र कर डाला. अमेरिकी राष्‍ट्रपति के तौर पर दोबारा पदभार ग्रहण करन के बाद यह ट्रंप का दूसरा संबोधन था. तो आप दिल से बात करते हैं… अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने खराब टेलीप्रॉम्‍प्‍टर के बारे में बात की. ट्रंप ने कहा, ‘ मैं आपकी बहुत सराहना करता हूं और मुझे अपना संबोधन टेलीप्रॉम्‍प्‍टर के बिना करने में कोई समस्‍या नहीं है. मैं बहुत खुश हूं कि आपके साथ हूं और खुश हूं क्‍योंकि तब आप दिल से बात करते हैं. मैं सिर्फ यही कह सकता हूं कि जो भी टेलीप्रॉम्‍पटर ऑपरेट कर रहा है, वह बड़ी मुसीबत में आने वाला है. ट्रंप के इतना कहते ही, हॉल में बैठे लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं. टेलीप्रॉम्‍प्‍टर के अलावा ट्रंप ने खराब एस्‍कलेटर की भी शिकायत की. उन्‍होंने कहा कि फर्स्‍ट लेडी और उनकी पत्‍नी मेलानिया ‘खराब’ एस्केलेटर से गिर सकती थीं. दरअसल जैसे ही ट्रंप और मेलानिया एस्‍केलेटर पर दाखिल हुए, एस्‍कलेटर अचानक बंद हो गए. एस्केलेटर की शिकायत करते हुए, राष्‍ट्रपति ट्रंप ने कहा, ‘संयुक्त राष्‍ट्र से मुझे बस एक एस्केलेटर मिला था जो ऊपर जाते समय बीच में ही बंद हो गया.’ उन्‍होंने आगे कहा, ‘अगर फर्स्‍ट लेडी की हालत ठीक नहीं होती तो वह गिर जातीं. लेकिन हम दोनों की हालत ठीक है, हम दोनों अच्छी हालत में हैं, और फिर टेलीप्रॉम्‍प्‍टर काम नहीं कर रहा था. ये दो चीजें हैं जो मुझे संयुक्त राष्‍ट्र से मिलीं, एक खराब एस्केलेटर और एक खराब टेलीप्रॉम्प्टर. आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. और वैसे, यह अब काम कर रहा है.’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version