Home क्राइम गजबे गुंडागर्दी है! कटिहार में छटाई के नाम पर पूरा पेड़ काट...

गजबे गुंडागर्दी है! कटिहार में छटाई के नाम पर पूरा पेड़ काट बेच रहे बिजली विभाग के अधिकारी, रोका तो लगे धमकाने

चोरी ऊपर से सीना जोरी की कहावत तो आपने सुनी ही होगी. इन दिनों ये कहावत बिहार के अधिकारियों पर काफी मुफीद बैठती है. ये अधिकारी सरकारी संपत्ति की लूट के साथ-साथ अपनी गुंडागर्दी के लिए अब खासे कुख्यात हो गए हैं. वो ना सिर्फ गलत तरीके से सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं बल्कि उनपर आरोप है कि वो इन सरकारी संपत्तियों को बाद में चोरी-छिपे बेचते भी हैं. जब कोई इनका विरोध करता है को उनसे गुंडई भी दिखाते हैं. बात हो रही है बिहार के कटिहार के बिजली विभाग से जुड़े कुछ अधिकारियों की. इन अधिकारियों की गुंडागर्दी से तंग आकर वन विभाग के अधिकारियों ने इनपर एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है. बिजली विभाग के अधिकारियों पर आरोप है कि उन्हें जिस तय क्षेत्र में पेड़ों की छटाई का काम दिया गया था वो उससे कहीं ज्यादा यानी दूसरे प्रखंड की सीमा में घुसकर भी पेड़ों की कटाई करा रहे थे. जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों के साथ अपशब्द का इस्तेमाल किया. विन विभाग के अधिकारियों से तू-तू मैं-मैं का वीडियो भी अब वायरल हो रहा है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version