दिल्ली के वसंत विहार हिट एंड रन केस में दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. 8 दिन की कड़ी मेहनत और तफ्तीश के बाद साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की वसंत विहार पुलिस ने एक ब्लाइंड हिट-एंड-रन केस (Delhi Hit And Run Case) को सुलझा लिया है. पुलिस ने इस मामले में ग्रेटर कैलाश एनक्लेव-1 के रहने वाले आरोपी गौरव भारद्वाज को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से नीली मारुति बलेनो कार बरामद की गई है, जिसका फ्रंट ग्लास दुर्घटना में टूट गया था.वसंत विहार में 15 सितंबर की रात हुआ क्या था?15 सितंबर 2025 की रात करीब 2 से 3 बजे के बीच आरटीआर फ्लाईओवर, वसंत विहार पर होटल मैनेजर मयंक जैन की होंडा सिटी कार को एक नीली बलेनो कार ने टक्कर मार दी थी. जब मयंक जैन अपनी कार से नीचे उतरे तो बलेनो ड्राइवर ने उन्हें जानबूझकर गाड़ी से टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया. गंभीर हालत में मयंक जैन को RR हॉस्पिटल, धौला कुआं में भर्ती कराया गया था. इस मामले में वसंत विहार थाने में FIR दर्ज हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की थी.