Home देश 850 सालों में 60 से घटकर 30 करोड़ रह गई हिन्दू आबादी,...

850 सालों में 60 से घटकर 30 करोड़ रह गई हिन्दू आबादी, CM योगी ने आंकड़ों से बताया- विदेशी हमलों के वक्त कैसे बदला भारत

आजादी से पहले क्या जानबूझकर हिंदुओं को कम किया गया? किया. क्या सन 1100 से 1947 के बीच के शासकों ने अपनी दमनकारी नीतियों से हिंदुओं को मिटाने की कोशिश की? ये वो सवाल हैं जो अब शायह दर भारतीय के मन में उठ रहे हैं. ये सवाल सीएम योगी के उस बयान के बाद उठना शुरू हुआ है जिसमें उन्होंने सन 1100 से 1947 के बीच हिंदुओं की आबादी 60 करोड़ से घटकर 30 करोड़ होने की बात कही है. सीएम योगी ने’आत्मनिर्भर भारत स्वदेशी संकल्प’ कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि एक समय था (सन 1100) का जब देश में हिंदुओं की आबाद 60 करोड़ थी लेकिन 1947 में ये घटकर महज 30 करोड़ रह गई. इस दौरान आक्रांताओं (हमला करने वाले) ने ना सिर्फ हिंदुओं की आबादी घटाई बल्कि खेती के उत्पादन को भी कम कर दिया. ताकि वो भूखे मरने को मजबूर हो जाएं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत में 12वीं शताब्दी में आक्रमणकारियों के अत्याचारों के कारण आज़ादी के समय 1947 में हिंदुओं की आबादी लगभग 60 करोड़ से घटकर लगभग 30 करोड़ रह गई. मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि हिंदू आबादी में गिरावट केवल हत्याओं के कारण नहीं बल्कि विदेशी शासन के दौरान अकाल, बीमारी और दूसरी कठिनाइयों के कारण भी हुई.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version