Home क्राइम उत्सुकता में अंडरगारमेंट पहनकर शराब पीते हुए अदालत में चला आया… पकड़े...

उत्सुकता में अंडरगारमेंट पहनकर शराब पीते हुए अदालत में चला आया… पकड़े जाने पर शख्स

दिल्ली पुलिस ने एक व्यक्ति को वीडिया कांफ्रेस के जरिये हो रही अदालत कार्यवाही में व्यवधान डालने के आरोप में गिरफ्तार किया है. अदालती कार्यवाही के दौरान यह व्यक्ति अंडरगारमेंट पहनकर सिगरेट और शराब पीते हुए ऑनलाइन पेश हो गया. पुलिस ने बताया कि गोकुलपुरी निवासी मोहम्मद इमरान (32) एक पुराना अपराधी है और उसके खिलाफ दिल्ली में लूट, झपटमारी और अन्य अपराधों के 50 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. तीस हजारी अदालत में न्यायलय के अभिलेखों का रख-रखाव करने वाले अंशुल सिंघल की शिकायत पर 22 सितंबर को इस मामले में केस दर्ज किया गया था.पुलिस उपायुक्त (उत्तर) राजा बंठिया ने एक बयान में कहा, ‘आरोप है कि 16 और 17 सितंबर को एक अज्ञात व्यक्ति अकीब अखलाक नाम से अदालत की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सिगरेट और शराब पीते हुए अंडरगारमेंट पहनकर शामिल हुआ.’ आरोपी को बार-बार वहां से चले जाने के निर्देश दिये जाने के बावजूद, वह कथित तौर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मौजूद रहा, जिससे व्यवधान उत्पन्न हुआ. इसके बाद, पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version