ओशिवारा फायरिंग मामले में अभिनेता कमाल आर खान (केआरके) को ओशिवारा पुलिस ने औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक कमाल आर खान को आज अदालत में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस रिमांड की मांग की जा सकती है.पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कमाल आर खान का बयान दर्ज कर लिया गया है. पूछताछ के दौरान खान ने स्वीकार किया है कि फायरिंग उन्हीं के हथियार से हुई. हालांकि, खान का दावा है कि यह हथियार लाइसेंसी है. पुलिस इस दावे की जांच कर रही है. संदिग्ध हथियार को ओशिवारा पुलिस ने जब्त कर लिया है और उससे जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है.शुक्रवार देर शाम थाने लाए गए थे कमाल आर खानओशिवारा पुलिस के अनुसार, शुक्रवार देर शाम कमाल आर खान को ओशिवारा पुलिस स्टेशन लाया गया था, जहां उनसे लंबी पूछताछ की गई. पुलिस सूत्रों का कहना है कि कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया. फिलहाल कमाल आर खान ओशिवारा पुलिस की हिरासत में हैं और मामले में आगे की जांच जारी है.
