Home दुःखद ‘हथिया’ की बारिश से बिहार में बुरा हाल, हॉस्पिटल-स्टेशन तक डूबे, रेस्क्यू...

‘हथिया’ की बारिश से बिहार में बुरा हाल, हॉस्पिटल-स्टेशन तक डूबे, रेस्क्यू में जुटी SDRF; तस्वीरें बता रही हालात

बिहार में ‘हथिया नक्षत्र’ की बारिश ने भारी तबाही मचाई है. राज्य के कई जिलों में लगातार तेज बारिश हो रही है. इससे जन-जीवन बुरी तरह से परेशान है. कई जिलों में सदर अस्पताल में बारिश का पानी भर गया. मरीज के बेड के नीचे तक पानी आ गया है. सड़कें झील सी बन गई है. नाले डूब चुके हैं. इधर मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का कहना है कि राज्य को अभी बारिश के सितम से मुक्ति नहीं मिलेगी. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी बारिश की आशंका जताई है. इससे लोगों की चिताएं और बढ़ गई है. बिहार के अलग-अलग जिलों में हो रही भारी बारिश से क्या तबाही मची है, आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में.गोपालगंज में सदर अस्पताल में घुसा बारिश का पानीगोपालगंज में दो दिनों से हो रही लगातार बारिश ने आम आदमी की मुश्किलें बढ़ा दी है. लगातार बारिश ने गोपालगंज सदर अस्पताल के इमर्जेंसी वार्ड को कोमा में धकेल दिया है. यहां इमर्जेंसी वार्ड के सभी बेड कई फीट पानी में डूब गए हैं. मरीजों के इलाज के लिए रखे गए महंगे मशीन भी पानी में डूब गए है. मरीजों के स्लाइन की बोतलों से लेकर मेडिकल कचरा पानी में तैर रहा है. जिसकी वजह से इनफेक्शन का खतरा बढ़ गया है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version