Home खास खबर उत्तराखंड में कफ सिरप पर बड़ी कार्रवाई, देहरादून में 7 मेडिकल स्टोरों...

उत्तराखंड में कफ सिरप पर बड़ी कार्रवाई, देहरादून में 7 मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस निरस्त, संदिग्ध सिरप किए जब्त

देश के कई कोल्ड्रिफ कफ सिरप की वजह से करीब 20 बच्चों की जान चली गई है जिसके बाद देश के सभी राज्य अलर्ट पर हो गए हैं. राजस्थान में मध्य प्रदेश में इसके ज्यादा मामले सामने आए हैं. वहीं उत्तराखंड में भी स्वास्थ्य विभाग ने कोल्ड्रिफ कफ सिरप को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है. हालांकि, उत्तराखंड में कोल्ड्रिफ कफ सिरप की बिक्री नहीं होती है लेकिन एहतियातन कोल्ड्रिफ कफ सिरप को प्रतिबंधित किया गया है. वहीं पूरे राज्य में गढ़वाल और कुमाऊं रीजन में खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं और मेडिकल स्टोर में बिकने वाले तमाम कफ सिरप की जांच कर रही है और उनके नमूने इकट्ठे किए जा रहे हैं.प्रदेशभर में जारी छापेमारी के दौरान अब तक 148 नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं. इसके साथ ही बुधवार को देहरादून में 11, कोटद्वार में 3, हल्द्वानी में 3, अल्मोड़ा में 4, रुद्रप्रयाग में 4 और उत्तरकाशी में 4 नमूने लिए गए हैं. अभियान के दौरान दर्जनों प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किया गया है और कई स्थानों पर संदिग्ध स्टॉक जब्त कर सीलिंग की कार्रवाई की गई है. सरकार ने बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए राज्यभर में अवैध, असुरक्षित और निम्न गुणवत्ता वाली कफ सिरप दवाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) की टीमें प्रदेश के हर जिले में सक्रिय हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version