Home देश चिराग पासवान के बाद अब मांझी ने दिखाई NDA को ‘आंख’, बताया...

चिराग पासवान के बाद अब मांझी ने दिखाई NDA को ‘आंख’, बताया क्यों चाहिए 15 सीटें

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान मची है. एक तरफ चिराग पासवान तीखे बयान दे रहे हैं, वहीं केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के प्रमुख जीतन राम मांझी भी पीछे नहीं हैं. अब मांझी ने कह दिया है कि वह अपमानित महसूस कर रहे हैं. वह 15 से कम सीटों पर नहीं लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी को मान्यता मिले, इसलिए इतनी सीटें मांग रहे हैं. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक कविता पोस्ट की. इसमें लिखा, “हो न्याय अगर तो आधा दो, यदि उसमें भी कोई बाधा हो, तो दे दो केवल 15 ग्राम, रखो अपनी धरती तमाम, HAM वही ख़ुशी से खाएंगे, परिजन पे असी ना उठाएंगे.” कवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रसिद्ध युद्ध कविता “रश्मिरथी” के एक अंश से प्रेरित इस कविता के जरिए मांझी ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version