Home उत्तर प्रदेश CM योगी की फोटो से छेड़छाड़, सऊदी से लौटा अल्तमस, गांव में...

CM योगी की फोटो से छेड़छाड़, सऊदी से लौटा अल्तमस, गांव में पुलिस ने कर दिया ट्रीटमेंट

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक युवक को सोशल मीडिया पर ‘ओवरस्मार्ट’ बनना उस समय भारी पड़ गया, जब उसने सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उसे वायरल करने की हिमाकत की. आरोप है कि यह ‘सोशल मीडिया स्टार’ सऊदी अरब में बैठकर यह खुराफ़ात कर रहा था. नतीजा यह हुआ कि जैसे ही वह अपने देश और गांव लौटा, पुलिस ने उसे दबोच लिया और उसकी ऐसी ‘मेहमाननवाज़ी’ की है. अब ये युवक ठीक से अपने पैरों पर खड़ा होने लायक भी नहीं बचा है और पुलिस के सहारे चलने को मजबूर है.सऊदी में बैठकर की थी ‘एडिटिंग की कलाकारी’मामला मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र का है. बीती 28 सितंबर को पुलिस को यह सूचना मिली थी कि ग्राम कुल्हाड़ी निवासी कुर्बान उर्फ अल्तमस नाम के एक युवक ने, जो उस समय सऊदी अरब में काम कर रहा था, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो को एडिट करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version