Home मौसम मौसम ले रहा करवट, गुरुग्राम में दिखी धुंध की चादर, शनिवार को...

मौसम ले रहा करवट, गुरुग्राम में दिखी धुंध की चादर, शनिवार को रही सीजन की सबसे ठंडी सुबह

दिल्‍ली एनसीआर में मौसम ने करवट ले ली है. सुबह और शाम अब ठंड का अहसास हो रहा है. लोगों ने गर्म कपड़े निकालने भी शुरू कर दिये हैं. अगले कुछ दिनों ठंड और बढ़ सकती है. इसके संकेत मिलने भी शुरू हो गए हैं. गुरुग्राम में आज सुबह धुंध की हल्‍की चादर नजर आई. रेपिड मेट्रो गुरुग्राम में धुंध के बीच थीम रफ्तार से चलती नजर आई. मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुग्राम का एक्‍यूआई (AQI) लेवल आज 128 दर्ज किया गया, जो मध्‍यम प्रदूषण के स्‍तर है. इससे पहले गुरुग्राम में शनिवार को इस सीजन की अब तक की सबसे ठंडी सुबह महसूस की गई. न्यूनतम तापमान गिरकर 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में सोमवार की सुबह न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. सुबह 8.30 बजे सापेक्षिक आद्रता 86 प्रतिशत रही. आईएमडी ने पूरे दिन आसमान साफ रहने की संभावना जताई है. आईएमडी ने बताया कि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version