Home खास खबर आरा विधानसभा सीट: काफी दिलचस्प रहा है चुनावी मुकाबला, जानें किसका पलड़ा...

आरा विधानसभा सीट: काफी दिलचस्प रहा है चुनावी मुकाबला, जानें किसका पलड़ा है भारी

बिहार की राजनीति में आरा विधानसभा सीट का अपनी एक खास जगह है. भोजपुर जिले की यह सीट आरा लोकसभा क्षेत्र में आती है और ऐतिहासिक रूप से यह सीट भारतीय जनता पार्टी (BJP) का मजबूत गढ़ रही है, हालांकि यहां मुकाबला हमेशा कड़ा रहा है.पिछली हार जीत2020 के पिछले विधानसभा चुनाव में, बीजेपी के नेता अमरेंद्र प्रताप सिंह ने इस सीट से जीत दर्ज की थी. उन्होंने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन के कयामुद्दीन अंसारी को 3,002 वोटों के बेहद कड़े मुकाबले में हराया था. अमरेंद्र प्रताप सिंह को 71,781 वोट हासिल हुए थे, वहीं, कयामुद्दीन अंसारी को 68,779 वोट मिले थे. आरा विधानसभा सीट पर बीजेपी का लंबे समय से कब्जा रहा है. बीजेपी के अमरेंद्र प्रताप सिंह ने इस सीट से 5 बार विधायक का चुनाव जीता है. उन्होंने पहली बार साल 2000 में जीत हासिल की थी और तब से यह सीट बीजेपी के मजबूत किले के रूप में जानी जाती है. इस दौरान वह बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष और कृषि मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी रहे हैं. हालांकि, 2015 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के मोहम्मद नवाज आलम ने जीत दर्ज कर बीजेपी के वर्चस्व को एक बार तोड़ा था, लेकिन 2020 में यह सीट वापस बीजेपी के खाते में चली गई.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version