Home खास खबर 2060 में जी रहा चीन…हॉस्पिटल में कैंसर मरीज की सर्जरी, सीन देख...

2060 में जी रहा चीन…हॉस्पिटल में कैंसर मरीज की सर्जरी, सीन देख भारतीय कहेंगे- ये तो हमसे बहुत आगे हैं

सोचिए, अगर आपको कोई कहे कि अब ऑपरेशन डॉक्टर नहीं बल्कि रोबोट कर रहे हैं, तो? सुनने में फिल्मी लगेगा, लेकिन यह हकीकत है. सोशल मीडिया पर एक मेडिकल स्टूडेंट का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह चीन के अस्पताल से दिखा रही है कि कैसे एक रोबोट मशीन मरीज की सर्जरी कर रहा है. वो भी एकदम शांत और सटीक तरीके से.वीडियो की शुरुआत बेहद देसी अंदाज में होती है. मेडिकल स्टूडेंट कैमरे की तरफ मुस्कुराते हुए कहती हैं, ‘सबको राम राम, आइए दिखाते हैं कि चीन में रोबोट कैसे सर्जरी करते हैं.’ इसके बाद वह ऑपरेशन थिएटर दिखाती हैं…एकदम साफ-सुथरा, चमचमाता और भविष्य जैसा नज़ारा. वह बताती हैं कि मरीज को प्रोस्टेट कैंसर है और इस समय ऑपरेशन चल रहा है, लेकिन मजेदार बात ये है कि सर्जरी कर रहा है एक रोबोट.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version