Home Uncategorized उत्तराखंड में 16 आईपीएस और 8 पीपीएस अधिकारियों के तबादले

उत्तराखंड में 16 आईपीएस और 8 पीपीएस अधिकारियों के तबादले

उत्तराखंड सरकार ने सोमवार को पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर चौंका दिया. एक साथ कुल 24 अधिकारियों, जिनमें 16 आईपीएस और 8 पीपीएस शामिल हैं, उनका तबादला कर दिया गया. उत्‍तराखंड के अपर सचिव अपूर्वा पांडेय की ओर से जारी आदेश के अनुसार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, चमोली और उत्तरकाशी जैसे महत्वपूर्ण जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के तत्‍काल प्रभाव से बदल दिया गया है. आइए आपको बताते हैं, किस-किस अधिकारी का हुआ है तबादला. उत्‍तराखंड में हुआ ये फेरबदलIPS अभिनव कुमार को ADG इंटेलिजेंस का जिम्माIPS अमित सिन्हा से हटाया गया निदेशक विधि विज्ञान प्रयोगशाला का जिम्माIPS ए.पी. अंशुमान को निदेशक अभियोजन का दायित्व IPS नीलेश आनंद भरणे को IG साइबर एसटीएफ ए एन टी एफ का जिम्माIPS विम्मी सचदेवा से हटाया गया IG मानवाधिकारIPS अनंत शंकर ताकवाले को IG मानवाधिकार दायित्वIPS सुनील कुमार मीणा को IG लॉ एंड ऑर्डर बनायाIPS प्रल्हाद नारायण मीणा पुलिस अधीक्षक सतर्कता मुख्यालय बनायाIPS यशवंत सिंह बने कमांडेंट 31 सी वाहिनी पीएसीIPS मंजूनाथ टी.सी. बने एसएसपी नैनीतालIPS लोकेश्वर सिंह बने एसपी पुलिस मुख्यालयIPS कमलेश उपाध्याय बनी एसपी उत्तरकाशीIPS सर्वेश पवार बने एसएसपी पौड़ी गढ़वालIPS सरिता डोभाल बनु एसपी इंटेलिजेंस मुख्यालयIPS सुरजीत सिंह पवार बने एसपी चमोली ये पीपीएस अधिकारी भी बदले गए

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version