Home दुःखद बिलासपुर में पैसेंजर और मालगाड़ी की टक्कर, हादसे के वक्त क्या हुआ,...

बिलासपुर में पैसेंजर और मालगाड़ी की टक्कर, हादसे के वक्त क्या हुआ, जानिए

बिलासपुर में हुए इस रेल हादसे में कम से कम 6 लोगों की मौत हुई है. जिसकी आईजी बिलासपुर की तरफ से भी पुष्टि कर दी गई है. हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं. कई एंबुलेंस भी घटनास्थल पर मौजूद हैं, जहां से घायलों को रेस्क्यू करने का काम किया जा रहा है. घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है. बिलास में ये रेल हादसा कैसे हुआ हुआ, जानिए हर एककैसे हुआ बिलासपुर में रेल हादसाशाम के चार बजे का वक्त था, सूरज ढलने की तैयारी में था, लेकिन अभी भी आसमान में हल्की सुनहरी रोशनी थी. इस दौरान गतौरा और बिलासपुर के बीच ईएमयू पैसेंजर ट्रेन 68733 अपनी पूरी रफ्तार में पटरी पर फर्राटा भर रही थी. डिब्बों में बैठे मुसाफिर अपने-अपने ख्यालों में डूबे थे, कोई घर लौटने की जल्दी में, कोई सफर का मजा लेते हुए. तभी… एक तेज धमाके की आवाज गूंजती है. ऐसा लगा जैसे आसमान फट पड़ा हो. अगले ही पल चीख-पुकार से पूरा माहौल गूंज उठता है. ट्रेन के डिब्बे हवा में उछलते हैं और सामने से आ रही मालगाड़ी पर जा गिरते हैं. लोहे की पटरी पर मौत का मातम पसर जाता है. धूल और धुएं के बीच, लोग मदद के लिए पुकारते हैं, कुछ घायल ज़मीन पर पड़े हैं, कुछ डिब्बों में बुरी तरह फंसे हुए मदद की गुहार लगा रहे हैं. रेलवे ने अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि की है

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version