दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर सर्वर में तकनीकी गड़बड़ी के कारण सैकड़ों फ्लाइट्स देरी से उड़ान भर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम में तकनीकी दिक्कत के कारण विमान सेवा पर असर पड़ा है. फ्लाइट रेडार के अनुसार कम से कम 800 से ज्यादा उड़ानों पर इसका असर पड़ा है. इसके कारण विमान रनवे पर ही खड़े हैं. उधर आईजीआई एयरपोर्ट की तरफ से यात्रियों के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है. एडवाइजरी में बताया गया है कि तकनीकी दिक्कत के कारण एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सपोर्ट करने वाला ऑटोमेटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (AMSS) पर असर पड़ा है. इसी सिस्टम के जरिए उड़ानों की प्लानिंग को आगे बढ़ाया जाता है.’रिवाइज शेड्यूल के लिए करें इंतजार’एडवाइजरी में बताया गया है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर तकनीकी दिक्कत के कारण विमानों की आवाजाही प्रभावित हुई है. सभी संबंधित अथॉरिटी समस्या के समाधान के लिए काम कर रही है. एडवाइजरी में यात्रियों से विमानों के रिवाइज शेड्यूल के लिए अपडेट का इंतजार करने को कहा गया है.
