Home क्राइम दिल्ली में एक कुत्ते का आतंक: बुजुर्ग महिला ने सुप्रीम कोर्ट में...

दिल्ली में एक कुत्ते का आतंक: बुजुर्ग महिला ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई गुहार, जानें पूरा मामला

दिल्‍ली के महाराणा प्रताप इलाके में एक कुत्ते ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. स्‍थानीय आरडब्‍ल्‍यूए का आरोप है कि यह कुत्ता अब तक आधा दर्जन से ज्‍यादा लोगों को अपना निशाना बना चुका है. अब इस कुत्ते के खिलाफ एक बुजुर्ग ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है. नगर‍ निगम से दिल्‍ली सरकार तक कुत्ते की दर्जनों बार शिकायत के बावजूद सुनवाई नहीं होने पर बुजुर्ग दंपत्ति सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है. याचिका में कहा गया है कि इस कुत्ते की वजह से बुजुर्गों और बच्चों का बाहर निकलना लगभग नामुमकिन हो चुका है. यह कुत्ता आठ साल के बच्‍चे से लेकर 70 साल के बुजुर्ग तक को निशाना बना चुका है.महाराणा प्रताप बाग आरडब्‍ल्‍यूए का आरोप है कि आधा दर्जन लोगों को काटने वाले इस कुत्ते को एक बार नगर निगम ने पकड़ा भी, लेकिन कुछ ही दिनों के बाद वापस उसी जगह पर छोड़ दिया. इसके बाद कुत्ते ने दो और लोगों को काट लिया.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version