फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल का एक अहम किरदार पाकिस्तान या अफगानिस्तान में हो सकता है. सुरक्षा बलों ने यह शंका जताई है. जिसके बाद देश को दहलाने की इस खौफनाक साजिश में सीधे तौर पर पाकिस्तान के लिंक का शक और पुख्ता हो गया है. दरअसल सुरक्षा बलों से मिली जानकारी के अनुसार फरीदाबाद आतंकी साजिश मामले का एक अहम सदस्य दो महीने पहले दुबई भाग गया है. पुलिस को शक है कि वह अफगानिस्तान या पाकिस्तान भाग गया होगा. भागे हुए आतंकी का नाम डॉ. मुजफ्फर अहमद राथर है, जो दक्षिण कश्मीर के वानपोरा काजीगुंड का निवासी है.गिरफ्तार कश्मीरी डॉक्टर आदिल का भाई है मुजफ्फरसुरक्षा बलों के अनुसार दुबई के रास्ते पाकिस्तान या अफगानिस्तान भागे फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल के तीसरा अहम किरदार डॉ. मुजफ्फर अहमद गिरफ्तार कश्मीरी डॉ. आदिल अहमद राथर का भाई है, जिसे उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया था. पुलिस भागे हुए आतंकी का पता लगाने के लिए तकनीकी संसाधनों का इस्तेमाल कर रही है.
