छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पानी की एक टंकी में एक युवक की सड़ी-गली लाश बरामद की गई है. पुलिस के मुताबिक शव दो-तीन दिन पुराना है. इस मामले में चौकाने वाली बात यह है कि एक बड़ी आबादी को उसी टंकी से पानी की सप्लाई होती रही और लोग पानी पीते रहे. लेकिन टंकी में इंसान का शव पड़ा हुआ है, इसकी भनक न नगर निगम को लगी और न ही पुलिस को.टंकी में शव का पता ऑपरेटर को तब चला जब, शव फूलकर ऊपर आ गया. इस घटना से लोगों में बहुत रोष है.लोग इसे नगर निगम की लापरवाही मान रहे हैं. जिस टंकी से शव मिला है, उसी से पचरी पारा,सिविल लाइन और शिक्षक नगर की टंकियों को पानी की सप्लाई होती है.के बस स्टैंड के पास स्थित 11 MLD फिल्टर प्लांट में एक युवक की सड़ी-गली लाश मिली है.पुलिस के मुताबिक शव दो-तीन दिन पुराना है.दुर्ग पुलिस में डीएसपी भारती मरकाम ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस को जानकारी मिली की नलघर में कोई अज्ञात व्यक्ति पानी में डूबा हुआ है. इस सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक की टीम वहां पहुंची. एक शव बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि शव की अभी पहचान नहीं हो पाई है, उसकी पहचान की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि शव 40-45 साल के व्यक्ति का लग रहा है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता चल पाएगा कि उस व्यक्ति की मौत कैसे हुई है
