बांग्लादेश में अब आम चुनाव और जनमत संग्रह एक ही दिन होंगे, ये ऐलान अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने किया है. उन्होंने गुरुवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में ये बात कही. बता दें यह जनमत संग्रह पिछले साल छात्रों के नेतृत्व में हुए आंदोलन के बाद तैयार किए गए ‘जुलाई चार्टर’ को लागू करने के लिए कराया जाएगा. बांग्लादेश में आम चुनाव फरवरी में होंगे और जनमत संग्रह भी इसी दिन कराया जाएगा. बता दें कि राजनीतिक दल लंबे समय से चुनाव कराने के लिए दबाव बना रहे हैं, जिसके बाद यूनुस ने आम चुनाव का ऐलान किया है. एक रिपोर्ट में मोहम्मद यूनुस के हवाले से कहा गया है कि राष्ट्रीय सहमति आयोग ने जुलाई चार्टर को लागू करने के संभावित तरीकों की रूपरेखा पेश करते हुए दो सिफरिश अंतरिम सरकार के सामने पेश की. जिसमें कहा गया है कि अंतरिम सरकार चार्टर के संवैधानिक सुधार प्रावधानों को लागू करने के लिए विशेष आदेश जारी करेगी, इसके बाद जनमत संग्रह कराया जाएगा.चार्टर में 30 प्रमुख सुधार प्रस्ताव शामिल9 महीने की बातचीत के बाद तैयार किए गए इस चार्टर में 30 प्रमुख सुधार प्रस्ताव शामिल हैं, जिनमें द्विसदनीय संसद, पीएम कार्यकाल की सीमाएं, न्यायिक स्वतंत्रता का विस्तार, मज़बूत स्थानीय सरकार और महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाना शामिल है.
