दिल्ली में हुए धमाके मामले को लेकर पुलिस की जांच अभी जारी है. बीते कुछ दिनों में दिल्ली पुलिस समेत देश के अलग-अलग राज्यों की पुलिस ने इस धमाके को लेकर कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. इन सभी गिरफ्तार संदिग्धों से फिलहाल पूछताछ जारी है. दिल्ली पुलिस की अभी तक की जांच में इस धमाके के पीछे कई लोगों के शामिल रहने की बात सामने आई है. पुलिस इस टेरर लिंक को जोड़ने के लिए उन वाहनों की भी तलाश में है जिसके इस्तेमाल से आतंकी और उनकी मदद करने वाले लोग दिल्ली तक पहुंचे थे.पुलिस ने बुधवार को इस मामले में एक इकोस्पोर्ट्स कार को हरियाणा के गांव से बरामद भी किया था. अब इस मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस अल-फलाह यूनिवर्सिटी धौज में एक संदिग्ध ब्रेजा कार की भी जांच कर रही है. पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिशों में जुटी है कि आखिर इस कार का मालिक कौन है और धमाके से पहले और उसके बाद क्या ये कार दिल्ली और उसके आसपास के इलाके में थी या नहीं.
