Home बिहार चिरैया विधानसभा चुनाव रिजल्ट: BJP ने लगाया चौका भाजपा, पिता और पुत्र...

चिरैया विधानसभा चुनाव रिजल्ट: BJP ने लगाया चौका भाजपा, पिता और पुत्र की जोड़ी चुनाव मैदान में हारी

चिरैया विधानसभा चुनाव रिजल्ट की बात करें तो भाजपा के लाल बाबू प्रसाद गुप्ता ने 39360 वोटों से जीत दर्ज की. उन्हें 90572 वोट मिले और आरजेडी के लक्ष्मी नारायण यादव को 51212 वोट प्राप्त हुए. यहां निर्दलीय प्रत्याशी अच्छे लाल प्रसाद को 34874 वोट मिले, जो लक्ष्मी नारायण की हार की बड़ी वजह बने. बिहार में पूर्वी चंपारण जिले की चिरैया विधानसभा सीट पर इस बार कड़ा मुकाबला बीजेपी और आरजेडी के बीच माना जा रहा था. भाजपा यहां जीत की हैट्रिक के बाद शानदार तरीके से चौका लगा पाई. भाजपा ने लालबाबू प्रसाद गुप्ता को फिर से चुनाव मैदान में उतारा था. राजद ने लक्ष्मीनारायण यादव को फिर से प्रत्याशी बनाया था. जबकि लक्ष्मी नारायण के पुत्र लालू प्रसाद यादव भी चुनाव मैदान में थे. लक्ष्मीनारायण घोड़ासहन विधानसभा से दो बार विधायक रह चुके हैं.2008 में परिसीमन के बाद चिरैया विधानसभा बनी और घोड़ासहन का विलय ढाका में हो गया. चिरैया और पताही को एक कर चिरैया विधानसभा सीट बनी. वर्ष 2010 और 2015 में राजद से चुनाव लड़ा था, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. वर्ष 2020 में निर्दलीय चुनाव लड़े लेकिन वो हार गए. लक्ष्मीनारायण यादव के पुत्र लालू प्रसाद यादव भी चुनाव अखाड़े में हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version