लगभग 11 बजकर 20 का समय था. जम्मू-कश्मीर की वादियों में सन्नाटा पसरा हुआ था. अचानक नौगाम थाने में एक के बाद एक कई धमाकों की आवाज ने लोगों को दहला दिया. विस्फोट के बाद रात के सन्नाटे में एम्बुलेंस और पुलिस वाहनों के सायरन गूंजने लगे और घायलों को अस्पताल ले जाया गया. कश्मीर के श्रीनगर के नौगाम में हुए विस्फोट में 9 लोगों की मौत हो गई और 29 घायल हुए हैं. हताहतों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि 5 गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है. नौगाम के थाने में उसी अमोनियम नाइट्रेट से धमाका हुआ है, जिससे दिल्ली के लाल किला के सामने i20 कार में ब्लास्ट किया गया है.विस्फोटक का कवर बनाने वाले दर्जी की भी मौतकश्मीर के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि मारे लोगों की पहचान करना मुश्किल हो रहा है. कई शवों की शिनाख्त अभी तक नहीं हुई है. धमाके की वजह से कई कारों में आग लग गई. मरनवालों की संख्या में अभी और इजाफा हो सकता है. कश्मीर के एक निवासी ने बताया कि नौगाम थाने में हुए धमाके में स्थानीय दर्जी की भी विस्फोट में मौत हो गई है. इस दर्जी को विस्फोटक सामग्री ढकने के लिए कवर बनाने का काम दिया गया था. विस्फोट के दौरान इस दर्जी की मौत हो गई.
