Home खास खबर बिहार में एनडीए की सुनामी, फिर भी बीजेपी के इन 12 उम्मीदवारों...

बिहार में एनडीए की सुनामी, फिर भी बीजेपी के इन 12 उम्मीदवारों को मिली हार

बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ऐतिहासिक प्रदर्शन किया लेकिन राजग की एक तरह की चुनावी सुनामी में भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 12 प्रत्याशी देर रात तक जीत नहीं हासिल कर सके. निर्वाचन आयोग के मुताबिक इनमें से कई उम्मीदवार बहुत कम अंतर से हारे, कहीं 30 तो कहीं 178 वोटों से हारे. दूसरी ओर, कांग्रेस के 61 प्रत्याशियों में सिर्फ छह ही राजग की लहर में अपनी जीत बचा पाए.एनडीए की सुनामी में भी हारहारने वाले 12 भाजपा उम्मीदवारों में विनोद कुमार शामिल हैं, जिन्हें बायसी सीट पर एआईएमआईएम के गुलाम सरवर ने 27,251 वोटों के भारी अंतर से हराया. भाजपा के हरिभूषण ठाकुर को बिस्फी सीट पर राजद के आसिफ अहमद ने 8,107 वोटों के अंतर से पराजित किया. ठाकुर को 92,664 वोट मिले. चंपटिया में भाजपा के उमाकांत सिंह बेहद कम 602 वोट से कांग्रेस के अभिषेक रंजन से हार गए. रंजन को 87,538 जबकि सिंह को 86,936 वोट मिले.उमाकांत सिंह – चनपटिया सीट (कांग्रेस के अभिषेक रंजन से हार)विद्या सागर केशरी – फारबिसगंज सीट (कांग्रेस के मनोज बिश्वास से हार)स्वीटी सिंह – किशनगंज सीट (कांग्रेस के मोहम्मद कमरुल होदा से हार)बीना देवी – कोचाधामन सीट (एआईएमआईएम के मोहम्मद सरवर आलम से हार)आलोक रंजन – सहरसा सीट (इंडियन इंक्लूसिव पार्टी के इंद्रजीत प्रसाद गुप्ता से हार)सतीश कुमार – राघोपुर सीट (राजद के तेजस्वी यादव से हार)अरुणा देवी – वारिसलीगंज सीट (राजद की अनीता से हार)अशोक कुमार सिंह – रामगढ़ सीट (बसपा के सतीश कुमार सिंह यादव से हार)पवन कुमार जायसवाल – ढाका सीट (राजद के फैसल रहमान से हार)

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version