दिल्ली ब्लास्ट आतंकी मॉड्यूल में शामिल लेडी आतंकी डॉ. शाहीन सईद और डॉ. मुजम्मिल शकील ने जांच एजेंसियों की पूछताछ में पूरे नेटवर्क का सरगना डॉ. उमर नबी को बताया है. आतंकी डॉ. नबी ने 10 नवंबर को दिल्ली के लाल किला के बाहर विस्फोट से भरी कार के साथ खुद को उड़ा लिया था. यह घटना देशभर में सनसनी फैलाने वाली थी और अब पूछताछ में सामने आया है कि उमर ही इस पूरे नेटवर्क का मास्टरमाइंड था.फरीदाबाद कनेक्शन और गिरफ्तारीफरीदाबाद के फतेहपुरा तगा और धौज में मिले विस्फोटकों और दिल्ली ब्लास्ट से जुड़े लिंक के मामले में डॉ. शाहीन और डॉ. मुजम्मिल को गिरफ्तार किया गया. करीब 25 दिन से नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) दोनों से पूछताछ कर रही है. जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, दोनों बार-बार बयान बदल रहे हैं, लेकिन लगातार यह दावा कर रहे हैं कि नेटवर्क का मुखिया उमर था.अस्पताल के स्टाफ को नेटवर्क में जोड़ने की साजिशपूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि अस्पताल के कर्मचारी और इलाज के लिए आने वाले लोगों को नेटवर्क में शामिल करने का प्लान उमर का था. उसका मकसद था कि लोकल सपोर्ट पाकर आसानी से काम हो सके और किसी को शक न हो. इसके लिए ऐसे लोगों को चुना जाता था, जो बेहद गरीब और जरूरतमंद होते थे. टारगेट तलाशने के बाद उसकी पूरी जानकारी उमर तक भेजी जाती थी. इसके बाद वह तय करता था कि कौन काम करेगा, किसे कितना पैसा देना है और किसे कहां लगाना है.
