Home खास खबर दिल्ली: ऑपरेशन क्लीन स्वीप को बड़ी सफलता, 130 अवैध विदेशी नागरिक पकड़े...

दिल्ली: ऑपरेशन क्लीन स्वीप को बड़ी सफलता, 130 अवैध विदेशी नागरिक पकड़े गए

दिल्ली पुलिस के द्वारका जिले ने नवंबर महीने में अवैध रूप से भारत में रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया. इस अभियान का नाम ‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप’ है. पूरे महीने चली इस मुहिम में कुल 130 विदेशी नागरिकों की पहचान की गई, जिनके पास वैध वीजा या दस्तावेज नहीं थे. सभी को विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (FRRO) में पेश किया गया, जहां से डिपोर्टेशन के आदेश जारी हुए और उन्हें डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया.पकड़े गए अवैध विदेशी नागरिकों के देशवार आंकड़ेनाइजीरिया: 87आइवरी कोस्ट: 11कैमरून: 10घाना: 10सेनेगल: 04लाइबेरिया: 03सिएरा लियोन: 02युगांडा: 02गिनी: 01कानूनी कार्रवाई भी तेजअभियान के दौरान NDPS एक्ट के तहत 26 और विदेशी अधिनियम की धारा 14C के तहत कई मुकदमे दर्ज किए गए. साथ ही 25 से अधिक मकान मालिकों को चिन्हित किया गया, जिन्होंने बिना सत्यापन के इन विदेशियों को किराए पर कमरे दिए थे. इन मकान मालिकों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version