Home Uncategorized धरती के ‘नरकलोक’ में कैद हैं वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो, खौफनाक जेल...

धरती के ‘नरकलोक’ में कैद हैं वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो, खौफनाक जेल की पूरी कहानी

वेनेजुएला के अपदस्थ राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को लेकर एक सनसनीखेज दावा सामने आया है. अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस इस वक्त अमेरिका की उस जेल में रखे गए हैं, जिसे खुद अमेरिकी मानवाधिकार संगठन ‘धरती का नरक’ कह चुके हैं.वॉल स्ट्रीट जनरल समेत कई इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मादुरो दंपति को न्यूयॉर्क लाए जाने के बाद ब्रुकलिन की Metropolitan Detention Center (MDC) जेल में रखा गया है. हालांकि, MDC प्रशासन ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की हैन्यूयॉर्क के Sunset Park, Brooklyn में स्थित MDC अमेरिका की सबसे बदनाम फेडरल जेलों में से एक मानी जाती है. इस जेल का नाम आते ही वकील, जज और मानवाधिकार संगठन सिहर उठते हैं.बिना हीट के सर्दियांइलाज के अभाव में मौतेंकीड़ों से भरा खानाहिंसा और ड्रग्स की खुलेआम तस्करी. ये सब इस जेल की विशेषताएं हैं. Legal Aid Society जैसी संस्थाएं MDC को सालों से ‘inhumane’ और ‘human rights violation hub’ बताती रही हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version