महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. दो कारों के बीच आमने-सामने की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई, मरने वालों में तीन लोग राजस्थान के थे. हादसे में छह अन्य लोग घायल भी हुए हैं. पुलिस के मुताबिक, ये हादसा बुधवार दोपहर को डिंडोरी तालुका में एक राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ, जब तेज रफ्तार वाहन आपस में भिड़ गए.अर्टिगा की स्कॉर्पियो से जोरदार टक्करपुलिस के मुताबिक, बुधवार दोपहर करीब तीन बजे नासिक से पेठ की ओर जा रही एक अर्टिगा कार चाचड़गांव टोल प्लाजा के पास विपरीत दिशा से आ रही स्कॉर्पियो एसयूवी से टकरा गई. टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई.
