भारतीय सेना की ओर से महिलाओं के लिए एक बड़ा मौका सामने आया है. आधिकारिक इंडियन आर्मी रिक्रूटिंग डायरेक्टरेट ने 67वीं एसएससी (टेक) वुमन एंट्री के आवेदन शुरू कर दिए हैं. ये अवसर उन अनमैरिड महिला इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए है, जो अपनी तकनीकी योग्यता को राष्ट्र सेवा में बदलना चाहती हैं. पोस्ट में लीडरशिप, अनुशासन और रिस्पेक्ट जैसी बातों पर जोर दिया गया है. आवेदन करने वाली उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया, ट्रेनिंग और शॉर्ट सर्विस कमीशन से जुड़ी क्लियर जानकारी दी गई है. ताकि वो इस सुनहरे अवसर का सही लाभ उठा सकें.आवेदन प्रक्रिया और एलिजिबिलिटी क्राइटेरियाइस प्रवेश योजना के तहत कुल 30 वेकेंट पॉजिशन जारी की गई हैं. जो तय इंजीनियरिंग स्ट्रीम्स के अनुसार डिवाइड होंगी.आवेदन 6 जनवरी 2026 से 4 फरवरी 2026 तक आधिकारिक वेबसाइट पर किए जा सकते हैं.• एलिजिबिलिटी: केवल अविवाहित महिलाएं• आयु सीमा: 20 से 27 वर्ष (1 अक्टूबर 2026 के अनुसार)• शैक्षणिक योग्यता: इंजीनियरिंग डिग्री (फाइनल ईयर छात्राएं भी पात्र)उम्मीदवारों का सिलेक्शन अंक आधारित शॉर्टलिस्टिंग, फिर एसएसबी इंटरव्यू, मेडिकल परीक्षा और मेरिट सूची के आधार पर होगा. कट ऑफ मार्क्स मार्च के पहले सप्ताह में जारी होने की संभावना है. जबकि एसएसबी इंटरव्यू मार्च से जून 2026 के बीच आयोजित किए जा सकते हैं
