अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला पर हमला करके निकोलस मादुरो को सत्ता से हटाने के बाद अपनी नजरे क्यूबा की ओर मोड़ ली है. ट्रंप ने क्यूबा से कहा है कि वो या तो अमेरिका के साथ जल्दी से “डील करे” या फिर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे है. अमेरिका ने इस कॉम्युनिस्ट देश को चेतावनी दी है कि उसके लिए अब वेनेजुएला से तेल और फंड आना बंद हो जाएगा. ट्रंप ने रविवार सुबह अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा, “क्यूबा जाने के लिए अब कोई तेल या पैसा नहीं होगा- जीरो. मैं मजबूती से सुझाव देता हूं कि बहुत देर होने से पहले वे एक डील कर लें.”राष्ट्रपति बनाया जा सकता है. ट्रंप ने एक मैसेज रिपोस्ट किया था जिसमें मजाक में सुझाव दिया गया था कि मार्को रुबियो क्यूबा के राष्ट्रपति बन सकते हैं. ट्रंप ने इसपर लिखा, मुझे यह अच्छा साउंड कर रहा है. क्यूबा के राष्ट्रपति ने ट्रंप की धमकी भरी भाषा को खारिज करते हुए कहा कि क्यूबा के लोग “खून की आखिरी बूंद तक मातृभूमि की रक्षा के लिए तैयार हैं.”
