महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कासारवडवली इलाके की ‘साई पार्थ’ नामक एक इमारत के वॉचमैन पर आरोप है कि उसने नशे की हालत में सड़क पर जा रही करेंगे तीन साल की एक मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़ की कोशिश की. बच्ची को किए अश्लील इशारे मिली जानकारी के अनुसार, वॉचमैन ने बच्ची को उसके परिवार के साथ जाते समय पीछे से अश्लील इशारे किए और गंदी टिप्पणी की. यह घिनौनी हरकत देख रहे स्थानीय लोग तुरंत हरकत में आए. नागरिकों ने फौरन वॉचमैन को दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महिलाएं और स्थानीय नागरिक गुस्से में वॉचमैन को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में महिलाएं चिल्ला रही हैं, ‘यह सिर्फ तीन-चार साल की बच्ची है, और यह उसे छेड़ रहा था!’ वॉचमैन ने बच्ची को उसके परिवार के साथ जाते समय पीछे से अश्लील इशारे किए और गंदी टिप्पणी की. यह घिनौनी हरकत देख रहे स्थानीय लोग तुरंत हरकत में आए.