पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव प्रतापगढ़ में बोले- पेपर लीक करने वालों को भाजपा सरकार का समर्थन

    उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव आज रविवार को प्रतापगढ़ जनपद में हैं। पट्टी में आयोजित निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे अखिलेश यादव ने आज आयोजित यूपी टीईटी परीक्षा 2021 के पेपर लीक होने के सवाल पर सरकार पर दोष मढ़ा। उन्‍होंने कहा कि पेपर लीक कराने वाले भाजपा सरकार के समर्थक हैं। इसीलिए इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पाती और आए दिन परीक्षाओं का पेपर लीक होता है।

    अखिलेश बोले- सपा सरकार बनने पर निष्‍पक्ष जांच कराई जाएगी

    अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार को रोजगार नहीं देना है, इसलिए वह आयोजित परीक्षाओं का पेपर लीक करवा कर साजिश रचती है। जांच एसआइटी को सौंपकर मामले में लीपापोती कर देती है। समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद इस तरह के सारे मामलों की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी।

    सपा जिला उपाध्‍यक्ष के भतीजे में शामिल होने पट्टी पहुंचे पूर्व सीएम

    उल्‍लेखनीय है कि सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव रविवार को प्रतापगढ़ के पट्टी के रामकोला में आयोजित वैवाहिक समारोह में शामिल होने आए। हेलीकाप्‍टर से यहां पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का सपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भव्‍य स्‍वागत किया। पूर्व मुख्यमंत्री हेलीकाप्‍टर से उतरकर कार से पट्टी क्षेत्र के रामकोला गांव में सपा जिला उपाध्यक्ष पप्पू यादव के भतीजी के शादी समारोह में शामिल होने के लिए रवाना हुए। इस दौरान पुलिस फोर्स भी लगी थी।

    सपा के वरिष्‍ठ नेताओं संग की मंत्रणा

    रामकोला गांव में पहुंचे अखिलेश यादव ने शारदा पब्लिक स्कूल का उद्घाटन करने के बाद एक कमरे में बैठकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मंत्रणा की। इसके बाद वह वर, वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्ताओं का जोश देखने लायक है और उन्हें रोकने में लगी रही। बताते हैं कि जिस गाड़ी से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को कार्यक्रम स्‍थल तक लाया गया, वह पंक्‍चर थी। हालांकि इसे नजरअंदाज किया गया।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version