रात में बच्‍चे के साथ ड्यूटी कर रही महिला सिपाही को देख रुक गए सीएम योगी, अफसरों से पूछा ये सवाल

    गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर आए सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार की शाम गोरखनाथ मंदिर में एक महिला पुलिस कांस्‍टेबल को बच्‍चे के साथ ड्यूटी करते देखा तो रुक गए। सीएम योगी ने सिपाही के बच्‍चे को दुलारा-पुचकारा फिर रात में महिला कांस्‍टेबल की ड्यूटी लगाए जाने पर अफसरों से सवाल किया। उन्‍होंने पूछा-रात में महिला कांस्‍टेबल से ड्यूटी क्‍यों कराते हो? उसके पास छोटा बच्‍चा भी है?

    सीएम योगी के इस सवाल पर साथ चल रहे अधिकारियों ने जवाब दिया कि कांस्‍टेबल की ड्यूटी रात में 10 बजे खत्‍म हो जाएगी। इस पर मुख्‍यमंत्री ने महिलाओं की ड्यूटी दिन में लगाने की सलाह दी और गोशाल में चले गए।

    सवा दो सौ लोगों की सुनी फरियाद

    उधर, सोमवार की सुबह मुख्‍यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर में करीब सवा दो सौ लोगों की फरियादें सुनीं। हिन्‍दू सेवाश्रम में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में उन्‍होंने अधिकारियों को समस्‍याओं के त्‍वरित समाधान का निर्देश दिया। जनता दर्शन में सर्वाधिक मामले पुलिस और राजस्‍व से सम्‍बन्‍धित आए थे।

    कुशीनगर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम योगी

    सीएम योगी सोमवार को कुशीनगर में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर उन्‍होंने कहा कि भारत की परम्परा में कन्या दान महादान माना गया है। पहले अभिभावक चिंतित होते थे, अब सरकार की योजना के तहत उनकी चिंता दूर हुई है। 2017 के पहले भी ये विभाग था, लेकिन तब शासन की योजना का लाभ नहीं मिल पाता था। उन्‍होंने कहा कि 2017 के बाद प्रदेश के अंदर हर गरीब को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। शौचालय, आवास, विद्युत,आयुष्मान भारत योजना और जन आरोग्य योजना का लाभ पात्र को मिल रहा है। केंद्र और प्रदेश सरकार इन सभी योजनाओं को पहुंचा रही है। हर गरीब और किसान का उत्‍थान, नौजवान को रोजगार और महिला को सुरक्षा गारंटी मिल रही है।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version