अजीत सिंह हत्याकांड की जांच करेगी एसटीएफ, पूर्व सांसद धनंजय सिंह की बढ़ेंगी मुश्किलें

    बहुचर्चित अजीत सिंह हत्याकांड की जांच अब एसटीएफ करेगी। एडीजी कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने लखनऊ पुलिस से यह जांच लेकर एसटीएफ को दी है। इस मामले में पुलिस चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। माना जा रहा है कि हत्याकांड की साजिश रचने के आरोपित 25 हजार के इनामी पूर्व सांसद धनंजय सिंह का क्रिकेट खेलते वीडियो वायरल होने के बाद यह निर्णय लिया गया है।

    इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी सरकार पर निशाना साधा था। पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर माफिया के खिलाफ कार्रवाई न किए जाने पर सरकार को घेरा था। मीडिया ने भी डीजीपी से इस मामले में सवाल किया था, जिसपर उन्होंने जांच करने की बात कही थी। इसी के बाद शुक्रवार को जांच स्थानांतरित कर दी गई। गौरतलब है कि जनवरी 2021 में मऊ के पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजीत सिंह की कठौता चौराहे के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

    लखनऊ पुलिस ने हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, एक अन्य आरोपित एक लाख का इनामी गिरधारी उर्फ डाक्टर मुठभेड़ में मारा गया था। लखनऊ पुलिस की पड़ताल में पता चला था कि हत्याकांड की साजिश धनंजय सिंह ने रची थी। इसके बाद पुलिस ने धनंजय पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था, लेकिन अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। एसटीएफ को जांच सौंपे जाने के बाद माना जा रहा है कि धनंजय सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version