अखिलेश यादव ने अब यूपी चुनाव में कराई भूत की एंट्री, जानें क्या बोले सपा अध्यक्ष

    समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बुधवार को कन्नौज में जनसभा को संबोधित किया। यहां अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘पहले और दूसरे चरण के मतदान में ही सपा और सपा के गठबंधन ने शतक लगा लिया है और अगर कन्नौज का समर्थन मिला तो बीजेपी इतना पीछे छूट जाएगी कि सातवें चरण तक उनके बूथों पर भूतों के अलावा कोई न जाए। भाजपा धोखेबाज और झूठे हैं।’

    उन्होंने आगे कहा, ‘हम आपको सचेत कर रहे हैं, बाहरी लोग अफवाह फैला सकते हैं। मैंने सुना है कि कन्नौज में बहुत कम लोग वर्दी छोड़कर आए हैं। इस डबल इंजन सरकार ने भ्रष्टाचार और अन्याय को दोगुना कर दिया है। वे (बीजेपी) लखीमपुर में अपने बुलडोजर क्यों नहीं चला रहे हैं?’

    वहीं, इस दौरान वह एक बार पुलिसकर्मियों पर भड़क गए। अखिलेश यादव ने कन्नौज के तिर्वा में अपनी जनसभा के मंच के पास की जगह को जबरन खाली करा रहे पुलिसकर्मियों पर जमकर बरसे। पुलिसकर्मी वहां से अंदर घुसने की कोशिश कर रहे लोगों को हटा रहे थे। अखिलेश यादव ने कहा कि ये सब बीजेपी के इशारे पर किया जा रहा है।

    इस दौरान एक अफसर पर अखिलेश यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि तुमसे बदतमीज कोई नहीं हो सकता है। उनकी जनसभा का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह पुलिसकर्मियों को हड़काते हुए भी नजर आ रहे हैं।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version