दुद्धी से अपना दल एस विधायक को बसपा का टिकट, पार्टी ने सात नाम और क‍िए घोष‍ित

    सोनभद्र जिले की दुद्धी सीट के लिए अपना दल एस विधायक हरीराम चेरो को बसपा ने उम्मीदवार घोषित किया है। अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित इस सीट से 2017 में अपना दल एस प्रत्याशी के रूप में हरीराम चेरो चुनाव जीते थे, इस बार सीटों की अदला-बदली में दुद्धी सीट भाजपा के पास चली गई। उसने यहां से अपना प्रत्याशी उतारा है। इसी बीच चेरो ने बसपा का दामन थाम लिया और टिकट हासिल करने में सफल रहे। इससे पहले प्रयागराज जिले की बारा सुरक्षित सीट से भाजपा विधायक डा. अजय कुमार ने भी बसपा में शामिल होकर टिकट हासिल किया था। यह भी संयोग है कि सीटों की अदला बदली में बारा सुरक्षित सीट अपना दल के खाते में चली गइ है और यहां उसने अपना प्रत्याशी उतारा है।

    दुद्धी के अलावा बसपा ने सातवें चरण के चुनाव के लिए छह अन्य प्रत्याशियों का ऐलान भी कर दिया है। जौनपुर जिले की जौनपुर सीट से सलीम खान, मल्हनी से शैलेंद्र यादव, मड़ियाहूं से आनंद कुमार दुबे, चंदौली जिले की मुगलसराय सीट से इरशाद अहमद उर्फ बबलू, सकलडीहा से जयश्याम त्रिपाठी, सोनभद्र जिले की ओबरा सीट के लिए सुभाष खरवार को प्रत्याशी बनाया गया है। बसपा इस चरण के शेष प्रत्याशियों की घोषणा 13 फरवरी को ही कर चुकी है। सात प्रत्याशियों की सूची के साथ ही बसपा ने सभी 403 सीटों पर प्रत्याशी उतार दिया है।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version