यूपी विधानसभा चुनाव: नड्डा आज सीतापुर-हरदोई, सीएम योगी सहारनपुर-बिजनौर और संभल में करेंगे प्रचार

    भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 10 फरवरी को सीतापुर और हरदोई के प्रवास पर रहेंगे। वहां वे कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे। नड्डा सुबह 11.45 बजे रामलीला मेला मैदान, बिसवां और दोपहर 01.40 बजे मेला मैदान मछरेहटा, सीतापुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 03.35 बजे जनता इंटर कालेज, भरावन, हरदोई में जनसभा करेंगे।

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को सहारनपुर, बिजनौर व संभल के प्रवास पर रहेंगे। योगी मध्याह्न 12 बजे महीपुरा कैम्पिंग ग्राउंड, रिमाउंट डिपो के सामने, देहरादून रोड सहारनपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में शामिल होंगे। फिर 01.50 बजे रामलीला ग्राउंड, नगीना बिजनौर में जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 3 बजे बाबूराम एंड भाय सिंह डिग्री कॉलेज बबराल गुन्नौर और 04 बजे एमएस डिग्री कॉलेज चंदौसी, संभल में जनसभा को संबोधित करेंगे।

    वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह गुरुवार को बदायूं प्रवास पर रहेंगे। जहां कार्यकर्ता संवाद, संगठनात्मक बैठक एवं जनसंपर्क करेंगे। वे सुबह 11.40 बजे बदायूं के बिल्सी विधानसभा में जेएस पैलेस, बिल्सी में प्रभावी मतदाताओं के साथ संवाद करेंगे। दोपहर 01.10 बजे सिलहरी बाजार, वजीरगंज रोड और दोपहर 03 बजे बदायूं की शेखूपुर विधानसभा के गुलड़िया में सभा को संबोधित करेंगे।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version