दिल्ली में कोरोना : उपमुख्यमंत्री की हिदायत- संक्रमित मिलने पर पूरा स्कूल नहीं, अस्थायी रूप से बंद होगा निश्चित हिस्सा

    राजधानी के स्कूलों में कोरोना के लगातार मामले सामने आने के बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने स्कूलों के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा, स्कूल की जिस कक्षा में या जिस हिस्से में संक्रमित मिले, उसे अस्थायी रूप से बंद कर देना चाहिए। पूरे स्कूल को बंद करने की जरूरत नहीं है। केवल विशेष परिस्थितियों में ही स्कूल बंद करना चाहिए।

    इससे पहले बृहस्पतिवार को जारी एडवाइजरी में शिक्षा निदेशालय ने सलाह दी थी कि किसी छात्र या अध्यापक के संक्रमित होने पर पूरे स्कूल को बंद कर देना चाहिए। सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली सरकार ने स्कूलों को बंद करने के लिए नहीं कहा है। स्कूल को पूरी तरह से बंद करने का फैसला तभी लें, जब एकसाथ कई हिस्सों में संक्रमण के मामले सामने आएं।

    अस्पतालों को सतर्क किया
    राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कोरोना पर सरकार नजर रखे हुए हैं। अस्पतालों में दाखिला नहीं बढ़ रहा है, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि सरकार ने स्वास्थ्य सरंचना को दुरुस्त कर लिया है। साथ ही सभी अस्पतालों को सतर्क रहने को कहा गया है।

    उन्होंने कहा कि कोरोना को बढ़ने से रोकने के लिए दिल्ली सरकार टेस्ट, ट्रेस एवं ट्रीट के सिद्धान्त पर काम कर रही है। कोरोना मरीजों की कांटैक्ट ट्रेसिंग कर रही है। जरूरत पड़ने पर आरटी-पीसीआर टेस्टिंग की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।

    सत्येंद्र जैन ने लोगों से जल्द से जल्द टीका लगवाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि घर से बाहर निकलते वक्त मास्क पहनकर निकलें। इसके अलावा एक्सई वेरिएंट को विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से वेरिएंट ऑफ कंसर्न की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) कोरोना मामलों में बढ़ोतरी को लेकर 20 अप्रैल को बैठक करेगा, जिसमें आगामी रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी।

    एनसीआर में देश के 64 फीसदी संक्रमित
    देश के संक्रमितों में से 64 फीसदी मरीज एनसीआर में हैं। देश में 949 व्यक्ति संक्रमित पाए गए, जिनमें से 616 एनसीआर के हैं। इनमें सर्वाधिक 366 दिल्ली में, दूसरे नंबर पर गुरुग्राम के 150, नोएडा में 43, गाजियाबाद में 36 व फरीदाबाद में 21 केस मिले हैं।

    गाजियाबाद-नोएडा में 24 और बच्चे संक्रमित
    गाजियाबाद और नोएडा के स्कूलों में 24 और बच्चे संक्रमित मिले हैं। नोएडा में 16 विद्यार्थी संक्रमित मिले हैं। अब तक 44 बच्चे कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version