अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम पर साधा निशाना, कहा- केशव प्रसाद मौर्य वही बोलते हैं जो दिल्ली से लिखकर दिया जाता है

    अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री केवल वही बोलते हैं जो दिल्ली में बैठे भाजपा के नेता कहते हैं। वो जो बोलते हैं वह लिखकर आता है। जिससे पिछड़ा वर्ग में झगड़ा बना रहे। दरअसल हाल ही उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने नोएडा में गिराए गए ट्विन टॉवर को सपा सरकार में व्यापत भ्रष्टाचार का नमूना बताया था।

    औरैया स्थित बिधूना में सपा नेता देवेश शाक्य के आवास पर पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि ट्विन टावर मामले में हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट की बहस और समय-समय पर समाचार पत्रों में निकली समीक्षा पढ़ेंगे तो पता चलेगा कि कौन लोग दोषी है। जो दोषी है उनके खिलाफ कार्रवाई हो।

    दिल्ली से लिखकर आता है कि डिप्टी सीएम को क्या बोलना है

    सपा प्रमुख ने चुटकी लेते हुए कहा कि ट्विन टावर की, ट्विन डिप्टी सीएम की, ट्विन-ट्विन एक सी है। दोनों डिप्टी सीएम की ट्वीट भी एक जैसी है। इसका मतलब कॉपी-पेस्ट है। उन्हें कोई दिल्ली या बाहर से लिखकर भेज रहा है, वही वो पोस्ट करते हैं। ट्विन टॉवर के अलावा जितनी भी बिल्डिंग और टॉवर तय मानकों के हिसाब से नहीं बनी हैं। उन सभी में इसी तरह बारूद लगाकर गिरा देना चाहिए।

    भाजपा के सारे वादे झूठे

    अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव दौरान भाजपा ने जो भी वादे किए सभी झूठे निकले। नोटबंदी के बहाने कालाधन वापस लाने और भ्रष्टाचार खत्म होने की बात कही मगर आज भ्रष्टाचार की सीमाएं टूट गयीं हैं। कोई स्थान नहीं बचा जहां पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार न हो। भाजपा के मंत्री विधायक खुद सरकार के कामकाज से शर्मिंदा हैं। नोएडा की घटना देखी होगी, वहां के सांसद को खुद पुलिस के कामकाज से शर्मिंदगी व्यक्त करते देखे गया, कि वो एक महिला को न्याय नहीं दिला पा रहे हैं।

    उन्होंने कहा कि आज हर स्तर पर भ्रष्टाचार बढ़ा और मंहगाई बढ़ी है। जो लोग जीएसटी के बहाने दूध दही पर टैक्स लगा सकते हैं, वह कुछ भी कर सकते हैं। फर्रूखाबाद में फौज की भर्ती होने जा रही है। 1,13,000 जवानों ने फार्म भरे हैं, जैसे आंकड़े बता रहे है उससे लग रहा है कि 1,10,000 से ज्यादा लोग घर लौटकर वापस आएंगे।

    नमक और राशन की कसम दिलाकर वोट लेने वालों को भगवान नहीं करेंगे माफ

    पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि नमक व राशन की कसम दिलाकर वोट लेने वालों को भगवान भी माफ नहीं करेंगे। उन पर कितना बड़ा पाप पड़ने जा रहा है, उन्हें गरीबों की हाय लगेगी। अगले चुनाव में इनकी हार तय है। चिंता मंहगाई पर करनी चाहिए, बिजली बिल, गैस सलेंडर की बढ़ी कीमतों पर करनी चाहिए। जो सड़कें सपा सरकार में बनी थीं वो वैसी की वैसी हैं उनमें गडढ़े तक नहीं भर पाये। भाजपा झूठ बोलेगी इसलिए इनके झूठ का पर्दाफाश होने चाहिए।

    पश्चिम क्षेत्र के भूपेन्द्र चौधरी को भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने के सवाल पर पूर्व सीएम ने कहा कि उनके बनने से पश्चिम में कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इन्होंने फ्री बिजली देने का वायदा किया था, पश्चिम के लोगों को फ्री बिजली का इंतजार था, क्या पश्चिम के किसानों को फ्री बिजली दे रहे हैं।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version