लखीमपुर जा रहे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के काफिले की गाड़ियों में टक्कर, एंबुलेंस और जीप क्षतिग्रस्त, 10 घायल

    लखीमपुरखीरी जा रहे उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के काफिले में भीषण हादसा हो गया। कापिले में चल रही पुलिस स्कार्ट वाहन को एम्बुलेंस ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एंबुलेंस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं पुलिस की जीप भी पीछे से क्षतिग्रस्त नजर आई। हादसे में पुलिसकर्मी और डॉक्टर समेत करीब 10 लोग घायल हो गए हैं।

    हादसा सीतापुर और लखीमपुर रास्ते कोतवाली देहात क्षेत्र में नानकारी पुलिया के पास हुआ है। भारी पुलिस और बचाव करने वाले अधिकारी कर्मचारी पहुंच गए सभी को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है हालांकि कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। डिप्टी सीएम का काफिला लखीमपुर के लिए रवाना हो गया है। दरअसल डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पहले हेलीकॉप्टर से जाने वाले थे।

    सीतापुर के जीआईसी ग्राउंड से उन्हें वाया सड़क मार्ग जाना था, मगर लखनऊ से ही वह सड़क मार्ग से निकले। घायलों पुलिसकर्मियों में राजेश रावत वाहन चालक, सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार मिश्र, हेड कांस्टेबिल राजवीर सिंह, इंद्रसेन सिंह, कांस्टेबिल मोहम्मद नसीम व सुभाष शामिल हैं।

    मेडिकल टीम में शामिल डॉ. नबी सरवर, डॉ. पीसी विश्वकर्मा, फार्मासिस्ट विनय सिंह, राजीव कुमार लैब सहायक, अरशद जमाल फिजियोथेरेपिस्ट व एम्बुलेंस स्टाफ विशाल वर्मा व राम बाबू शामिल हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव दीक्षित मौके पर पहुंचे। उनका कहना है कि सभी घायलों को मामूली चोटें हैं फिर भी जिला अस्पताल भेज दिया गया है। कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने दिया गया है।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version