हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने निकाली कई पदों पर भर्ती, ये रही भर्ती डिटेल

    हरियाणा के युवाओं के लिए खुशखबरी है। अगर आप सरकारी अफसर बनने का सपना देख रहे हैं तो ये मौका आपके लिए ही है। हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) ने भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, HPSC ने कई पदों के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती के जरिए हॉर्टिकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर के 63 खाली पदों को भरा जाना है। ध्यान दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 फरवरी से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। बता दें कि आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 16 मार्च है।

    HPSC recruitment के लिए वैकेंसी डिटेल

    यह भर्ती अभियान बागवानी विकास अधिकारियों के 63 रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है।

    HPSC recruitment के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन

    इन पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एग्रीकल्चर में BSc की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही इस डिग्री के साथ हॉर्टिकल्चर विषय भी होना जरूरी है।

    HPSC recruitment के लिए आयु सीमा

    उम्मीदवारों की आयु 16 मार्च 2023 को 18 से 42 के बीच होनी चाहिए।

    HPSC recruitment के लिए आवेदन शुल्क

    इन पद पर अप्लाई करने वाले पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹1000 है और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹250 है। हरियाणा के एससी/बीसी-ए/बीएस-बी/ईएसएम श्रेणी के पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है। सभी विकलांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version