Shahjahanpur News: छेड़खानी, गुंडागर्दी में तीन आरोपी छह महीने के लिए जिलाबदर

    शाहजहांपुर। विभिन्न अपराधों में संलिप्त तीन व्यक्तियों को छह माह के लिए जिलाबदर किया गया है।

    विभिन्न अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट ने कई थानों के तीन व्यक्तियों को जिले की सीमा से बाहर जाने के निर्देश पारित किए हैं। उन्होंने बताया कि इकबाल उर्फ बब्लू निवासी ग्राम सोफरी, थाना खुटार तथा इरशाद निवासी ग्राम फीलनगर थाना कटरा को महिलाओं से छेड़खानी एवं गुंडागर्दी आदि में लिप्त होने जैसे मुकदमे दर्ज होने पर तत्काल जिले से छह माह के लिए जिलाबदर किया गया है। साथ ही तालिब निवासी मदनापुर को भी छेड़खानी, गुंडागर्दी आदि में लिप्त होने जैसे मुकदमे दर्ज होने पर छह माह के लिए जिलाबदर किया गया है। संवाद

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version