Hardoi: स्कूल भवन पर गिरी आकाशीय बिजली, चार छात्र झुलसे

    यूपी के हरदोई जिले में आकाशीय बिजली गिरने से दहशत फैल गई। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार स्कूली बच्चे झुलस गए।

    हरदोई जिले के हरियावां में विकास क्षेत्र के हिंगुआपुर प्राथमिक स्कूल में शनिवार दोपहर 12 बजे बारिश के दौरान अचानक तेज गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने से दहशत फैल गई। बिजली प्रधानाचार्य कार्यालय की छत पर गिरी। बिजली गिरने से स्कूल में पड़ी विद्युत लाइन जल गई और इसकी धमक से कई जगह का प्लास्टर उखड़ कर कर दूर जा गिरा।

    बिजली की तेज आवाज से सभी बच्चे सहम गए। आवाज सुनकर गांव के लोग स्कूल की ओर दौड़ पड़े। अभिभावक अपने अपने बच्चों को खेजने लगे। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कक्षा चार के छात्र वैभव के पीठ में छाले पड़े मिले। इसी कक्षा के नितिन के गाल पर सूजन व पैर में छाले पड़ गए। कक्षा चार के ही गौरव के हाथ में जलन व पीठ में छाले पड़ गए।

    पीयूष की पीठ में छाले दिखाई दिए। अभिभावक झुलसे हुए बच्चों को इलाज के लिए अपने साथ ले गए हैं। प्रधानाचार्य विकास कुमार ने बताया कि बच्चों को पढ़ाते समय यह हादसा हुआ है। स्कूल भवन में दरार भी आ गई है। इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version