ये चोरी ऐसी-वैसी नहीं है: चोरों ने दाएं-बाएं देखा, फिर शटर तोड़कर पहुंचे अंदर… और ले गए फेशवॉश

    मेडिकल स्टोर संचालक जब सुबह अपनी दुकान पहुंचा तो शटर टूटा देख उसके होश उड़ गए। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    फरीदाबाद के खेड़ीपुल स्थित एक मेडिकल स्टोर का शटर तोड़कर चोर काफी मात्रा में फेसवॉश और छह हजार रुपये चुरा ले गए। पीड़ित स्टोर संचालक नूर मोहम्मद की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है। वहीं दूसरा मामला हथीन का है।

    मूलरूप से उत्तर प्रदेश के अमरोहा (यूपी) निवासी पीड़ित खेड़ीपुल के पास किराए के मकान में रह रहा है। घर के आसपास ही छोटा सा मेडिकल स्टोर है। 28 मार्च सुबह उसने देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ मिला। अंदर से काफी मात्रा में फेसवॉश और करीब छह हजार रुपये गायब थे। पुलिस ने केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

    चोरी की बाइक के साथ चोर गिरफ्तार
    हथीन में वाहन चोरी निरोधक दस्ता टीम ने एक युवक को चोरीशुदा बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। प्रभारी ने बताया कि 30 मार्च को मुख्य सिपाही सहुद अहमद अपनी टीम के साथ गश्त पर जयंती मोड़ हथीन पर मौजूद था। मुखबिर खास ने सूचना दी कि एक युवक जो चोरी की बाइक रखता है, बाइक को लेकर रूपडाका से हथीन की तरफ आ रहा है।

    रोड पर स्थित निजी स्कूल पर नाकाबंदी की जाए तो चोरी की बाइक के साथ काबू किया जा सकता है। सिपाही ने साथी स्टाफ की सहायता से उसे काबू किया। आरोपी की पहचान शौकीन निवासी रूपडाका थाना उटावड़ के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत थाना हथीन मे केस दर्ज किया गया।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version