मेरठ। मेरठ से दनकौर तक गंगनहर खंगालने के बावजूद दसवें दिन भी नहीं कोनेन का शव नहीं मिला है। इस मामले में तीन हत्यारोपियों पूर्व पार्षद सऊद फैजी, शाद और आरिफ के रिमांड आवेदन पर सोमवार (आज) न्यायालय में सुनवाई होगी।
मुकदमे की विवेचना कर रहे अपराध निरीक्षक बीके त्रिपाठी ने बताया कि जेल में पहुंचकर हत्यारोपियों के पहले ही बयान दर्ज किए जा चुके हैं। अब रिमांड पर लेने के बाद क्राइम सीन दोहराया जाएगा। खैरनगर में गूलर वाली में 23 मार्च की रात निशा पत्नी शाहिद बेग की पत्नी पर तंत्र-मंत्र और प्रेम प्रसंग में अपने बेटे मेराब और बेटी कोनेन की हत्या कर शव गंगनहर मे फेंकने का आरोप है। इस मामले में निशा के साथ उसका प्रेमी पूर्व पार्षद सऊद फैजी और पड़ोसी साद, आरिफ, महिला मुसर्रत पत्नी महताब, कोसर पत्नी अफसर जेल में बंद हैं।
सीओ कोतवाली अमित कुमार राय का कहना है कि सोमवार को न्यायालय में रिमांड आवेदन पर सुनवाई होगी। मेरठ से दनकौर तक गंगनहर में कोनेन के शव की तलाश की गई लेकिन शव नहीं मिला। न्यायालय का आदेश मिलते ही रिमांड के दौरान घटना स्थल पर कोनेन का शव तलाश किया जाएगा। हत्या में और साक्ष्य जुटाए जाएंगे ताकि आरोपियों को न्यायालय में सख्त सजा दिलाई जा सके