दो पूर्व अध्यक्षों के समर्थकों में पथराव

    सीतापुर। तंबौर में रविवार रात निकाय चुनाव की रंजिश को लेकर नगर पंचायत के दो पूर्व अध्यक्ष और उनके समर्थक आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ। पुलिस को भी निशाना बनाया गया। पथराव में एक सिपाही घायल हुआ है।

    तंबौर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष और निवर्तमान अध्यक्ष के प्रतिनिधि भाजपा नेता झब्बन बेग का पुत्र खालिद शनिवार शाम ईदगाह गया था। यहां पहले से मौजूद पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष इश्तियाक खां के पुत्र दानिश और समर्थक इकबाल ने खालिद बेग से अभद्रता कर दी।

    लोगों ने किसी तरह मामला शांत करा दिया। रविवार रात इकबाल का भाई शाबान (50) अपने भतीजे आमिर (35) के साथ सदर बाजार गया था। यहां झब्बन के समर्थकों ने लाठी-डंडे से इन दोनों की पिटाई कर दी। दोनों को गंभीर हालत में सीएचसी ले जाया गया।

    खबर पाकर इश्तियाक भी अपने भाई अशफाक, पुत्र दानिश और आसिफ के साथ सीएचसी पहुंच गया। आरोप है कि इन लोगों ने शाबान और आमिर का मेडिकल नहीं होने दिया। भीड़ लेकर बाबा बुदानीदीन चौराहा पर आ गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

    पुलिस पहुंची तो इश्तियाक के समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया। पुलिस ने भी लाठी चलाईं। आधे घंटे तक अफरातफरी रही। एसडीएम लहरपुर अनुपम मिश्रा व सीओ बिसवां अभिषेक प्रताप मौके पर पहुंचे। कई थानों की पुलिस भी बुला ली गई।

    एसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष इश्तियाक, उसके भाई अशफाक पुत्र दानिश और आशिफ समेत छह लोगों को हिरासत में लिया गया है।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version