माफिया अतीक के बहनोई डॉ. अखलाक के घर ली थी गुड्डू मुस्लिम ने पनाह, दिए थे 50 हजार रुपये

    राजूपाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या के बाद रोडवेज की बस से पश्चिमी यूपी की तरफ फरार हुए गुड्डू मुस्लिम के मेरठ में डॉ. अखलाक के घर आकर ठहरने का पूरा वाकया सीसीटीवी में कैद हो चुका है।

    मेरठ से गिरफ्तार किए गये माफिया अतीक अहमद के बहनाेई डॉ. अखलाक के घर पर उमेश पाल हत्याकांड के शूटर गुड्डू मुस्लिम ने पनाह ली थी। राजूपाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या के बाद रोडवेज की बस से पश्चिमी यूपी की तरफ फरार हुए गुड्डू मुस्लिम के मेरठ में डॉ. अखलाक के घर आकर ठहरने का पूरा वाकया सीसीटीवी में कैद हो चुका है। बीते कई दिनों से शूटरों की तलाश में जुटी एसटीएफ को जैसे ही सीसीटीवी से इसका सुराग मिला, उसने डॉ. अखलाक को गिरफ्तार कर लिया।

    एसटीएफ के अधिकारियों के मुताबिक डॉ. अखलाक ने पूछताछ में कबूला है कि उसने गुड्डू मुस्लिम को दूसरी जगह भागने से पहले 50 हजार रुपये दिए थे। जांच में ये भी सामने आया है कि डॉ. अखलाक साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद और बरेली जेल में बंद अशरफ से लगातार मोबाइल पर बातें करता था। अतीक के इशारे पर ही उसने गुड्डू मुस्लिम को पनाह दी थी।

    अब प्रयागराज पुलिस अखलाक को उमेश पाल हत्याकांड में 120बी का आरोपी बनाने जा रही है। डॉ. अखलाक से पूछताछ में ये भी पता चला है कि करीब एक वर्ष पूर्व देवरिया जेल कांड में सीबीआई अतीक के बेटे उमर को तलाशने मेरठ में डॉ. अखलाक के घर पर पहुंची थी। हालांकि उमर कुछ घंटे पहले ही वहां से भाग निकला था।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version