हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में मजबूती, सेंसेक्स 60 हजार के स्तर को छू कर लौटा, टाटा मोटर्स के स्टाॅक में बंपर तेजी

    मोटर्स का स्टाॅक 5.36% चढ़कर 461 रुपये पर बंद हुआ। रिजल्ट सीजन शुरू होने के कारण आज आईटी कंपनियों के शेयरों में भी अच्छी तेजी दर्ज की गई। विप्रोए टीसीएसए एचसीएल टेक जैसे आईटी शेयरों में % से अधिक की तेजी दर्ज की गई।

    हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 13.54 अंक चढ़कर 59,846.51 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 11.10 अंक बढ़कर 17,610.25अं क पर पहुंच गया। हरे निशान में खुलने के बाद कारोबार के दौरान शेयर बाजार में मजबूती बढ़ी। एक समय सेंसेक्स 300 अंक से अधिक उछलकर 60 हजार के पार पहुंच गया। हालांकि, बाद में बिकवाली आने से बाजार नीचे आया। आज के कारोबार में टाटा मोटर्स के स्टाॅक में शानदार तेजी देखने को मिली। टाटा मोटर्स का स्टाॅक 5.36% चढ़कर 461 रुपये पर बंद हुआ। रिजल्ट सीजन शुरू होने के कारण आज आईटी कंपनियों के शेयरों में भी अच्छी तेजी दर्ज की गई। विप्रोए टीसीएसए एचसीएल टेक जैसे आईटी शेयरों में 1 फीसदी से अधिक की तेजी दर्ज की गई।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version